टीकाकरण के बाद नवजात की मौत! परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का लगाया आरोप, जिला अस्पताल में मचा बवाल

Must Read

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिला अस्पताल से एक बेहद चौंकाने वाली और दुखद घटना सामने आई है। पंडरिया से प्रसव के लिए लाई गई एक महिला के नवजात शिशु की सोमवार को रूटीन टीकाकरण के कुछ देर बाद अचानक मौत हो गई। इस घटना से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

- Advertisement -Girl in a jacket

तीन दिन के मृत नवजात का अभी नामकरण भी नहीं हुआ था। मृत शिशु की मां का नाम सोना निर्मलकर है। नवजात अपनी मां की गोद में पूरी तरह स्वस्थ था और सामान्य रूप से व्यवहार कर रहा था। जानकारी के मुताबिक, महिला की शादी को सात साल हो चुका है और यह उनका पहला संतान था।

शनिवार को ऑपरेशन के जरिए नवजात का जन्म हुआ था।परिजनों का आरोप है कि सोमवार को हुए रूटीन टीकाकरण के बाद बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ गई, लेकिन समय पर उपचार न मिलने से उसकी मौत हो गई। उन्होंने जिला अस्पताल प्रबंधन और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।

शिशु की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। वहीं परिजन न्याय के लिए कलेक्टर से लेकर स्वास्थ्य मंत्री तक गुहार लगाने की तैयारी में हैं।

Latest News

कालोनी में वृद्धा की लाश मिली

  कोरबा (आधार स्तंभ) : बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत सोमवारी बाजार में शिव मंदिर के पीछे SECL कॉलोनी में एक...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -