बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच रायगढ़ में मॉक ड्रिल:डमी मरीज को लाया गया अस्पताल, पीपीई किट पहने स्वास्थ्यकर्मियों ने जांच कर किया इलाज

Must Read

रायगढ़।’ छत्तीसगढ़ के रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को कोरोना संक्रमित डमी मरीज को एम्बुलेंस के सायरन के साथ अस्पताल लाया गया। पीपीई किट से लैस स्वास्थ्यकर्मियों ने उसे स्ट्रेचर पर लिटाया, फिर आइसोलेशन वार्ड ले गए। यह कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए मॉक ड्रिल था।

दरअसल, छत्तीसगढ़ समेत देशभर में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। इसलिए स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में मॉक ड्रिल किया गया। इस दौरान कोरोना से संक्रमित डमी मरीज को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचते ही अस्पताल प्रशासन हरकत में आ गया।

मरीज को एम्बुलेंस से उतारकर पीपीई किट पहने स्वास्थ्य कर्मी ऑक्सीजन सिलेंडर लगे स्ट्रेचर में लेटाकर चिन्हांकित 24 बेड आइसोलेशन वार्ड लेकर गए। जहां पहले से मौजूद पीपीई किट से लैस डॉक्टर और स्टाफ ने सबसे पहले ऑक्सीमीटर से उस डमी मरीज के ऑक्सीजन की जांच की।

उसके बाद ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड पर लिटाया गया। ऑक्सीमीटर लगाने के साथ ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू की गई। वहीं, वेंटिलेटर और मल्टी पैरामीटर, वाइटल साइन मशीन के जरिए जांच की। फिर चिकित्सकों ने मॉनिटरिंग की।

Latest News

सभापति नूतन सिंह ठाकुर के नेतृत्व में सड़कों की दुर्दशा के खिलाफ नागरिकों का विशाल धरना प्रदर्शन

कोरबा (आधार स्तंभ) :  शहर की जर्जर सड़कों और प्रशासनिक उदासीनता के खिलाफ शुक्रवार को कोरबा में जोरदार विरोध...

More Articles Like This

- Advertisement -