कोरबा में बड़ा हादसा: वेल्डिंग के दौरान ट्रेलर के डीजल टैंक में धमाका, कर्मचारी गंभीर रूप से झुलसा

Must Read

कोरबा: कोरबा जिले के सीएसईबी चौकी क्षेत्र के टीपी नगर में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां वेल्डिंग के दौरान एक ट्रेलर वाहन के डीजल टैंक में जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद वाहन में भीषण आग लग गई। इस घटना में वेल्डिंग कर रहा कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गया। हादसे का भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें घायल कर्मचारी आग की लपटों से घिरा जान बचाकर भागता दिख रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, काशी नगर निवासी दिनेश कुमार बरेठ (31 वर्ष) आरकेटीसी कंपनी में वेल्डर का काम करता है। शुक्रवार को वह एक ट्रेलर वाहन के डीजल टैंक की वेल्डिंग कर रहा था, जिसमें संभवतः थोड़ा डीजल बचा हुआ था। वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी के संपर्क में आते ही डीजल टैंक में तेज धमाका हो गया और दिनेश बुरी तरह से झुलस गया।

Latest News

अनेक व्यापारी मानते नहीं,यातायात समस्या बढ़ती जा रही,दी गई चेतावनी

कोरबा(आधार स्तंभ) :  कोरबा शहर से लेकर पावर हाउस रोड पर आवागमन की समस्या लंबे समय से बनी हुई...

More Articles Like This

- Advertisement -