कोरबा पुलिस की बड़ी सफलता: ट्रक ड्राइवर से लूटपाट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, वारदात में इस्तेमाल कार भी जब्त

Must Read

कोरबा। बांगो थाना क्षेत्र में ट्रक ड्राइवर और हेल्पर से मारपीट कर नकदी और मोबाइल लूटने के मामले में कोरबा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। साइबर सेल और थाना बांगो की संयुक्त कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टाटा जेस्ट कार (CG-12-AS-9233) और नगद राशि भी जब्त की है।

घटना का विवरण
प्रार्थी रोशनलाल नेताम, जो नंदा ट्रांसपोर्ट में चालक के रूप में कार्यरत है, अंबिकापुर से कोण्डागांव जा रहा था। 21 मई की रात करीब 2:30 से 3:00 बजे के बीच चोटिया टोल से 18–20 किमी आगे ट्रक का टायर फट गया। ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर टायर बदला जा रहा था, तभी सफेद टाटा जेस्ट कार आकर रुकी और कार से उतरे 3-4 लोगों ने ड्राइवर और हेल्पर के साथ मारपीट कर ट्रक के केबिन से मोबाइल, नगदी ₹40,000 समेत जरूरी दस्तावेज लूट लिए।

पुलिस की कार्रवाई
घटना के बाद प्रार्थी ने बांगो थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर एसडीओपी नीतिश ठाकुर और साइबर सेल प्रभारी रविंद्र मीणा के मार्गदर्शन में विशेष टीम बनाई गई। CCTV फुटेज और घटनास्थल के पास गाड़ियों की मरम्मत से मिले सुरागों के आधार पर टीपी नगर की एक दुकान में कटी-फटी जेस्ट कार मिली। वहां से आरोपी विवेक सिंह उर्फ दादू को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर दूसरे आरोपी सुमित रजक को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी

  1. सुमित रजक, पिता – दिलहरण रजक, उम्र – 29 वर्ष, निवासी – कृष्णानगर, दीपका।

  2. विवेक सिंह उर्फ दादू, पिता – स्व. अमर सिंह, निवासी – पोड़ीबहार, रामपुर।

पुलिस ने आईपीसी की धारा 309(4), 309(6) के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Latest News

तमनार पुलिस की बड़ी सफलता: छह माह से फरार गांजा तस्कर ओडिशा से गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में जेल भेजा गया

कुलदीप चौहान रायगढ़ रायगढ़, 14 अक्टूबर (आधार स्तंभ) : नारकोटिक्स मामलों में सख्त कार्रवाई की नीति के तहत पुलिस अधीक्षक...

More Articles Like This

- Advertisement -