कोरबा: SECL खदान में मारपीट मामला, चार आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश में जुटी पुलिस

Must Read

कोरबा, : मानिकपुर SECL खदान कार्यालय में हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सहायता केंद्र मानिकपुर, थाना कोतवाली ने बताया कि इस मामले में अब तक आलोक कुमार पटेल, विजय कुमार यादव, उदय प्रसाद पटेल और सुरेश पटेल उर्फ मोटू को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल फुटेज और प्रार्थी के बयान के आधार पर अन्य फरार आरोपियों की तलाश भी तेज कर दी है।

क्या है पूरा मामला?
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी एलेश पी आनंद (40 वर्ष), जो KCC के अंतर्गत अकाउंट विभाग में कार्यरत हैं, ने मानिकपुर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 17 मई 2025 की शाम करीब 5:30 बजे सुरेश पटेल, समेश पटेल, उदय पटेल और उनके अन्य साथी मानिकपुर माइंस स्थित कार्यालय में आए थे। वे अपने साथ एक आवेदन लेकर आए थे, उसी बात को लेकर उन्होंने चक्रधर मोहंती और दीपक डे के साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने कार्यालय में घुसकर लोहे के रॉड और डंडे से चक्रधर मोहंती और दीपक डे के साथ मारपीट की, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। दोनों घायलों को इलाज के लिए एनकेएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर मानिकपुर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 353/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 296, 351(2), 115(2), 324(4), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई थी।

Latest News

कमराई गांव में जलाऊ लकड़ी के विवाद पर टांगी से हमला, कापू पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर

रायगढ़, 15 अक्टूबर (आधार स्तंभ) : कापू थाना क्षेत्र के ग्राम कमराई में जलाऊ लकड़ी को बिना पूछे बेच...

More Articles Like This

- Advertisement -