KCC लोन और जमीन रजिस्ट्री के नाम पर 70 लाख की ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार…

Must Read

जांजगीर-चांपा( आधार स्तंभ) :   जिले के चांपा थाना क्षेत्र से एक बड़ा ठगी का मामला सामने आया है, जहां घरेलू जान-पहचान का फायदा उठाकर एक व्यक्ति से करीब 70 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई।

प्रार्थी राजकुमार शर्मा, निवासी सरवानी परसापाली, सारागांव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी बालेश्वर साहू और गौतम राठौर ने केसीसी लोन दिलाने का झांसा देकर एचडीएफसी बैंक में उनके नाम से खाता खुलवाया और उनकी जानकारी के बिना लाखों रुपये निकाल लिए।

इन आरोपियों ने न केवल प्रार्थी के, बल्कि उसकी पत्नी और मां के खातों से भी रुपये ट्रांसफर और आहरण कर कुल ₹42.78 लाख की ठगी की। इसके अलावा आरोपी गौतम राठौर और उसकी पत्नी शारदा राठौर ने एक और वारदात में फर्जी ज़मीन रजिस्ट्री के ज़रिए प्रार्थी से 30 लाख रुपये ऐंठ लिए। ज़मीन दिखाने और रजिस्ट्री कराने के बाद जब कब्जा लेने की बारी आई, तो पता चला कि ज़मीन किसी और की है।

दोनों मामलों में FIR दर्ज होने के बाद आरोपी फरार चल रहे थे, लेकिन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गौतम राठौर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है, और उसके पास से ₹16,000 नकद भी ज़ब्त किया गया है।

अब पुलिस मामले में फर्जी दस्तावेजों की जांच कर रही है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Latest News

कमराई गांव में जलाऊ लकड़ी के विवाद पर टांगी से हमला, कापू पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर

रायगढ़, 15 अक्टूबर (आधार स्तंभ) : कापू थाना क्षेत्र के ग्राम कमराई में जलाऊ लकड़ी को बिना पूछे बेच...

More Articles Like This

- Advertisement -