भीषण सड़क हादसा: गर्भवती महिला समेत 3 की मौत, एक नाबालिग गंभीर

Must Read

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग पर रविवार की रात दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चठिरमा पुल के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में देवर-भाभी और एक नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया है।

- Advertisement -

जानकारी के अनुसार, सूरजपुर जिले के कसकेला निवासी करन यादव (20 वर्ष) अपनी गर्भवती भाभी रिया यादव (21 वर्ष) को इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज ले जा रहा था। इसी दौरान उनकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई। दूसरी बाइक पर दो नाबालिग सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों के सवार उछलकर सड़क पर जा गिरे।

हादसे में करन यादव, रिया यादव और ओडिशा के संबलपुर निवासी नाबालिग देव मंडल (16 वर्ष) की मौत हो गई। घायल नाबालिग की अब तक पहचान नहीं हो सकी है और वह मेडिकल कॉलेज में जिंदगी से जूझ रहा है।

पुलिस के मुताबिक, हादसे के वक्त किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था और टक्कर की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया और मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।

Latest News

कलेक्टर के आदेश की अवहेलना, सचिव की लापरवाही के कारण नहीं हुआ 25 जून को विशेष ग्राम सभा

करतला(आधार स्तंभ) : सचिव की लापरवाही के कारण नहीं हो सका विशेष ग्राम सभा। ग्राम पंचायत चिचोली का मामला।...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -