25 लाख की डकैती में शामिल 3 आरोपी पकड़े गए, सोना-चांदी और नकदी बरामद

Must Read

सरगुजा : सरगुजा के सीतापुर में दुकान संचालक के घर करीब 25 लाख के लूट के तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों के पास ले लूटे गए सोने-चांदी के जेवर, कैश के साथ पिस्टल और कट्टा भी बरामद किया गया है। हथियारबंद नकाबपोश गिरोह के सदस्यों ने 5 दिन पहले राइस मिल संचालक के घर भी लूट की कोशिश की थी। इससे पहले आरोपियों ने लूट की 4 और वारदात को अंजाम दिया था।

जिसके बाद पुलिस ने लूट के कई मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की। CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की। पुलिस सबसे पहले शिवा उर्फ डेविड एक्का तक पहुंची, जिसकी निशानदेही पर दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

हालांकि, घटना में शामिल एक अन्य आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पकड़े गए तीनों आरोपी निगरानीशुदा अपराधी हैं और इन पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Latest News

नियमों को ताक में रखकर किया गया मानदेय शिक्षक भर्ती, शा. उच्च. मा. विद्यालय बरपाली (जिल्गा) का मामला

कोरबा (आधार स्तंभ) : मानदेय शिक्षक भर्ती में चल रही मनमानी। अपनों को लाभ दिलाने भर्ती नियमों को किया...

More Articles Like This

- Advertisement -