तिरंगा यात्रा में ट्रैफिक जाम, एक्टिवा पर सवार होकर पहुंचे वित्त मंत्री ओपी चौधरी

Must Read

रायपुर। राजधानी रायपुर में आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा के दौरान एक अनोखा नजारा देखने को मिला। देशभक्ति के रंग में रंगी इस भव्य यात्रा का आयोजन तेलीबांधा (मरीन ड्राइव) से लेकर जयस्तंभ चौक तक किया गया था, जिसमें कई मंत्री, विधायक और कार्यकर्ता शामिल हुए।

- Advertisement -

हालांकि, यात्रा के दौरान शहर के कई हिस्सों में भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसी भीड़भाड़ के बीच वित्त मंत्री ओपी चौधरी का काफिला नगर घड़ी चौक के पास जाम में फंस गया। स्थिति को देखते हुए भाजपा युवा मोर्चा (BJYM) रायपुर के उपाध्यक्ष अश्वनी विश्वकर्मा ने एक अलग ही पहल की।

अश्वनी विश्वकर्मा ने सोशल मीडिया पर बताया कि जब सभी मंत्रियों की गाड़ियाँ जाम में फंसी थीं, तब उन्होंने स्वयं मंत्री ओपी चौधरी से कहा कि वे उन्हें उनके शंकर नगर स्थित बंगले तक एक्टिवा से छोड़ सकते हैं। मंत्री चौधरी ने सहमति जताई और बिना किसी औपचारिकता के एक आम नागरिक की तरह एक्टिवा पर सवार हो गए।

Latest News

कलेक्टर के आदेश की अवहेलना, सचिव की लापरवाही के कारण नहीं हुआ 25 जून को विशेष ग्राम सभा

करतला(आधार स्तंभ) : सचिव की लापरवाही के कारण नहीं हो सका विशेष ग्राम सभा। ग्राम पंचायत चिचोली का मामला।...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -