भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी:IAS के टुकड़े-टुकड़े कर शव सूटकेस में भरने का ई-मेल

Must Read

जयपुर, जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर।’ राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और खेल परिषद के अध्यक्ष (IAS) नीरज के पवन को जान से मारने की धमकी मिली है। सीएम और खेल परिषद की आईडी पर मेल कर यह धमकी दी गई है।

मेल में लिखा है- रेप पीड़िता के मामले में अगर पुलिस ने कुछ नहीं किया तो हम सीएम का मर्डर कर सकते हैं। उनके टुकड़े कर देंगे। नीरज के पवन को जान से मारने की धमकी देते हुए लिखा है- टुकड़े कर काले सूटकेस में पैक कर देंगे।

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थि​त श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ में ड्रोन गिरा है। गांव 12 ए के खेत में ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह 9:45 बजे देखा। फौरन अनूपगढ़ पुलिस को सूचना दी गई।

SHO ईश्वर जांगिड़ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और BSF को भी सूचित किया। बीएसएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। ड्रोन 5 से 7 फीट लंबा है। इसमें लगा कैमरा टूटकर अलग गिरा हुआ मिला है।

Latest News

करतला ब्लॉक में चल रहा ठेकेदारी प्रथा, कमीशन लेकर दिया जा रहा ठेकेदार को काम, निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह?

करतला (आधार स्तंभ) : करतला विकासखंड के ग्राम पंचायतों में ठेकेदारी प्रथा जोरों पर है। पंचायत द्वारा कमीशन लेकर...

More Articles Like This

- Advertisement -