सनकी आशिक: प्रेमिका से बदला लेने के लिए जलाया घर, आरोपी गिरफ्तार

Must Read

कटघोरा जिले के जटगा पुलिस सहायता केंद्र क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका से बदला लेने के लिए उसके घर को आग के हवाले कर दिया। इस घटना ने न केवल पीड़िता को गहरे सदमे में डाल दिया, बल्कि पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है।

- Advertisement -

आरोपी दहराज सिंह मरपचि (24) ने अपनी प्रेमिका के शादी से इनकार करने पर रंजिश में यह घिनौना कदम उठाया। पीड़िता ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बताया कि वह रोजी-मजदूरी के लिए दिनांक 5 जनवरी को कटघोरा गई थी। जब शाम 6 बजे वह घर लौटी, तो उसने देखा कि उसके घर से धुआं निकल रहा है। डरते हुए उसने पास जाकर देखा, तो आरोपी दहराज सिंह को उसके घर से भागते हुए पाया। इस डरावनी घटना से वह इतनी सहमी हुई थी कि रातभर अपने पड़ोसी के घर में पनाह लेनी पड़ी।

Latest News

जहरीला मशरूम खाने से एक ही परिवार के 10 लोग बीमार, पड़ोसियों ने आनन-फानन में अस्पताल में कराया भर्ती

सूरजपुर। जिले के डेडरी गांव में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक ही परिवार के 10...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -