घायलों से मिलेंगे CM मान, इलाज का खर्च उठाएगी सरकार

Must Read

चंडीगढ़/अमृतसर: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के बावजूद, पंजाब में तनाव बरकरार है। शनिवार रात पठानकोट और रविवार सुबह अमृतसर में धमाकों की आवाजें सुनाई दीं, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने अभी तक इन धमाकों की पुष्टि नहीं की है। एहतियात के तौर पर, राज्य के अधिकतर जिलों में रात को ब्लैकआउट कराया गया। राहत की बात यह रही कि रात के दौरान कहीं भी ड्रोन की गतिविधि की सूचना नहीं मिली।

इस बीच, फिरोजपुर में ड्रोन हमले में घायल हुए नागरिकों से मिलने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान आज लुधियाना का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि युद्ध या आतंकी हमलों में घायल होने वाले हर नागरिक के इलाज का पूरा खर्च पंजाब सरकार उठाएगी।

Latest News

कमराई गांव में जलाऊ लकड़ी के विवाद पर टांगी से हमला, कापू पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर

रायगढ़, 15 अक्टूबर (आधार स्तंभ) : कापू थाना क्षेत्र के ग्राम कमराई में जलाऊ लकड़ी को बिना पूछे बेच...

More Articles Like This

- Advertisement -