CG NEWS : प्रेमिका अपनी घर असम गई तो प्रेमी ने लगाई फांसी

Must Read

दुर्ग. लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक ने बीती रात घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक चौहान टाउन स्थित मकान में युवती के साथ रह रहा था. युवती महीनेभर पहले अपने घर असम चली गई. उसके बाद से युवक अकेला था. यह मामला स्मृति नगर चौकी क्षेत्र का है. पुलिस ने युवक के परिजनों से सम्पर्क कर मामला दर्ज किया है.

जानकारी के मुताबिक, मृतक विकास धनी परिजनों से अलग रहकर एक युवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था. घटना के दौरान युवती अपने घर गई हुई थी. परिजनों के बार-बार कॉल करने पर भी जब युवक ने फोन नहीं उठाया तो परिजन उसके घर पहुंचे. इसके बाद उन्हें घटना की जानकारी हुई. स्मृति पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है.

पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि विकास धनी पिता अजय कुमार धनी (34 वर्ष) सूर्या मॉल स्थित जिम में काम करता था. परिजनों के अनुसार विकास चौहान टाउन में एक युवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था. महीनेभर पहले युवती अपने घर चली गई. इसके चलते युवक अकेला था.

परिजनों से रोजाना युवक से कॉल पर बात होती थी. 26 मई की रात करीब 11.30 बजे उसके पिता से बात हुई, लेकिन अगले दिन जब उसके घरवालों ने कॉल किया तो युवक ने कोई रिप्लाई नहीं दी. कई बार कॉल करने के बाद फोन रिसीव नहीं होने से परिजन परेशान हो गए. इस पर चौहान टाउन स्थित उसके घर पहुंचे, जहां कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला. पुलिस को सूचना देकर दरवाजा खुलावाया गया तो विकास फंदे पर लटका मिला. इस मामले में पुलिस ने सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है.

Latest News

तमनार पुलिस की बड़ी सफलता: छह माह से फरार गांजा तस्कर ओडिशा से गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में जेल भेजा गया

कुलदीप चौहान रायगढ़ रायगढ़, 14 अक्टूबर (आधार स्तंभ) : नारकोटिक्स मामलों में सख्त कार्रवाई की नीति के तहत पुलिस अधीक्षक...

More Articles Like This

- Advertisement -