CG NEWS : 8 परिवारों को नक्सलियों ने गांव से निकाला

Must Read

दंतेवाड़ा।’ छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा-बीजापुर-नारायणपुर जिले की सरहद पर बसे 2 गांव के 8 परिवार के 17 से ज्यादा लोगों को नक्सलियों ने गांव से बेदखल कर दिया है। इनपर आरोप लगाया कि ये पुलिस के मुखबिर हैं, इन्हीं की वजह से थुलथुली मुठभेड़ में 38 साथियों को फोर्स ने मारा है। गांव से निकाले जाने के बाद सभी ग्रामीण अपना घर, खेती, पशु छोड़कर शहर आ गए हैं।

दरअसल, इंद्रावती नदी के पार अबूझमाड़ में दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर जिले की सरहद पर कोहकवाड़ा और तोड़मा गांव है। ये दोनों गांव अंदरूनी और नक्सल प्रभावित है। 2 दिन पहले इन दोनों गांव में करीब 40 से 50 की संख्या में हथियारबंद नक्सली पहुंचे थे। फिर जनअदालत लगाई। वहीं कोहकवाड़ा के 6 और तोड़मा के 2 परिवार पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाया।

Latest News

यातायात की पाठशाला : हिंडालको कोल माइंस में ट्रैफिक जागरूकता कार्यक्रम,म प्रधान आरक्षक द्वारा दी गई प्रोजेक्टर प्रस्तुति

कुलदीप चौहान रायगढ़ ● यातायात की पाठशाला : हिंडालको कोल माइंस में ट्रैफिक जागरूकता कार्यक्रम ● ट्रैफिक पुलिस ने माइंसकर्मी और...

More Articles Like This

- Advertisement -