CG NEWS : नक्सलियों की कायराना करतूत, प्रेशर IED ब्लास्ट होने से तीन ग्रामीण घायल

Must Read

बीजापुर. जिले में माओवादियों की कायराना करतूत सामने आई है. माओवादियों ने बड़ी घटना को अंजाम देने प्रेशर IED लगाए थे, जो ब्लास्ट होने से 3 ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल ग्रामीणों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का इलाज जारी है.

जानकारी के मुताबिक, दम्पाया, एर्रागुफा पारा के ग्रामीण पारिवारिक काम से बंदेपारा जा रहे थे. इस दौरान आज सुबह लगभग 08.30-09 बजे के आसपास माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED ब्लास्ट होने से ग्रामीणों के पैर एवं चेहरे में चोटें आई है.

ये ग्रामीण हुए घायल

  1. गोटे जोगा पिता समैया मुरिया उम्र 45 वर्ष निवासी एर्रागुफा पारा, दम्पाया थाना मद्देड़ l
  2. विवेक ढोड़ी पिता नागैया मुरिया उम्र 17 वर्ष निवासी एर्रागुफा पारा, दम्पाया थाना मद्देड़ l
  3. बडडे सुनिल पिता मिब्बा मुरिया उम्र 20 वर्ष निवासी एर्रागुफा पारा, दम्पाया थाना मद्देड़ l
Latest News

तमनार पुलिस की बड़ी सफलता: छह माह से फरार गांजा तस्कर ओडिशा से गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में जेल भेजा गया

कुलदीप चौहान रायगढ़ रायगढ़, 14 अक्टूबर (आधार स्तंभ) : नारकोटिक्स मामलों में सख्त कार्रवाई की नीति के तहत पुलिस अधीक्षक...

More Articles Like This

- Advertisement -