CG NEWS : युक्तियुक्तकरण पर शिक्षण संगठन के प्रदर्शन पर भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा का बड़ा बयान

Must Read

रायपुर। युक्तियुक्तकरण के विरोध में शिक्षक संगठन के प्रदर्शन पर भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि बहुत सारे लोगों को समझ नहीं आ रहा है. जो सरकार चलाता है, उसे स्टेयरिंग की चिंता होती हैं. साय सरकार के हाथ में स्टेयरिंग है. सभी के हित के लिए काम और निर्णय लिए जा रहे हैं.

भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने मीडिया से चर्चा में HSRP प्लेट को लेकर कांग्रेस के RTO ऑफिस का घेराव पर कहा कि साय सरकार नित नए आयाम लेकर जनता के सामने आ रही हैं.

सारे काम सरकार कर रही हैं. नंबर प्लेट, E पोर्टल, पंचायतों को ऑनलाइन करने के काम हो रहे हैं. कांग्रेस के पास कोई काम अब बचा नहीं हैं. आपसी कन्फ्यूज़न बस बचा हैं. कांग्रेस ये सब कर के अपना समय काट रहे हैं.

पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर के अपने ही सरकार के कामकाज पर सवाल उठाए जाने पर पुरंदर मिश्रा ने कहा कि ननकी राम कांवर हमारे वरिष्ठ नेता हैं. वो खरे आदमी हैं. जब वो गृहमंत्री थे, तब अपने आप को भी कह देते थे. ये उनका स्वभाव हैं. मैं इस पर टिपण्णी नहीं करना चाहता.

    Latest News

    तमनार पुलिस की बड़ी सफलता: छह माह से फरार गांजा तस्कर ओडिशा से गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में जेल भेजा गया

    कुलदीप चौहान रायगढ़ रायगढ़, 14 अक्टूबर (आधार स्तंभ) : नारकोटिक्स मामलों में सख्त कार्रवाई की नीति के तहत पुलिस अधीक्षक...

    More Articles Like This

    - Advertisement -