CG BREAKING : कोयला से भरे ट्रेलर में लगी आग

Must Read

कोरबा. शहर के मानिकपुर कॉल साइडिंग में कोयले से लदे एक ट्रेलर में आग लग गई. कोयला डंप करने के दौरान वाहन के केबिन में आग लगी. ट्रेलर में आग लगने के बाद आसमान में काला धुआं उठने लगा. किसी तरह वाहन चालाक ने कूदकर अपने जान बचाई.

जानकारी के मुताबिक, मानिकपुर पुलिस चौकी इलाके के मानिकपुर कोल साइडिंग में कोयला डंप करने पहुंचे ट्रेलर में आग लग गई. कोयला डम्प करते हुए ट्रेलर में आग लग गई. केबिन पूरी तरह जलकर खाक हो गया. ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई. मौके पर पुलिस और एसईसीएल के अधिकारी पहुंचे हैं.

Latest News

पाली में दबंगई, जमीन विवाद कोर्ट में फिर भी तोड़ने लगाया मजदूर

नगर पंचायत अध्यक्ष भी पहुंचे थे मौके पर, काम नहीं आई समझाइश मजबूर पुलिस फैना काट रही,विवाद रोकने सख्ती...

More Articles Like This

- Advertisement -