CCTV कैमरे के बावजूद चोरों के हौसले हैं बुलंद।

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) : कुसमुंडा के इमलीछापर में राशन दुकान के सामने से एक अज्ञात चोर ने मोटरसाइकिल को पार कर दिया । घटना पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है । फिलहाल मामले की शिकायत मोटरसाइकिल के मालिक कुसमुंडा थाने में करने जा रहे है ।

बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से कुसमुंडा के इमलीछापर में भारी वाहनों से बैटरी की चोरी की घटना सामने आ रही थी । अब चोरो के हौसले इतने बढ़ गई है कि चोर घरों के सामने से मोटर साइकिल की चोरी करने लग गए है । जबकि सीसीटीवी कैमरे की निगरानी भी चोरो के हौसलों को कम नही कर पा रही है ।

इमलीछापर में राजा खान का राशन की दुकान है। दुकान के सामने सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है । राजा खान अपनी मोटरसाइकिल को दुकान के सामने रखा हुआ था बुधवार की सुबह लगभग 5:30 बजे के समय एक अज्ञात चोर पहले दुकान के पास आया और मोटरसाइकिल के लॉक को खोलकर गाड़ी में पेट्रोल की जांच करता है ।

उसके बाद उसको मुख्य सड़क पर ले जाकर मोटर साइकिल को चालु कर इमलीछापर चौक की ओर चला गया ।

Latest News

तमनार: राम मंदिर चौक में तमनार पुलिस की सख्त कार्रवाई, शराब जाँच के साथ आवारा पशुओं पर रेडियम पट्टी की पहल, जनता से हेलमेट...

कुलदीप चौहान रायगढ़ रायगढ़ (आधार स्तंभ) : तमनार के राम मंदिर चौक पर रायगढ़ पुलिस ने सड़क सुरक्षा को बढ़ावा...

More Articles Like This

- Advertisement -