कोरबा: उरगा थाना क्षेत्र के तिलकेजा गांव में स्थित नवा तालाब में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। शव की पहचान नारायण कंवर के रूप में की गई है। मृतक की उम्र और पहचान से संबंधित जानकारी पुलिस द्वारा जुटाई जा रही है, लेकिन उसकी मौत के कारणों की जांच अभी जारी है।
ग्रामीणों ने तालाब के पास शव को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और शव का निरीक्षण किया।