कोरबा (छ.ग.) – 11 फरवरी 2025, शाम 5:00 बजे तक जारी मतदान रिपोर्ट में ध्यान खींचता है कि नगर निकाय निर्वाचन में मतदाता भागीदारी में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है।
- नगर पंचायत छुरीकला ने शानदार 78.23% मतदान दर्ज किया, जबकि
- नगर पालिका परिषद दीपका में मात्र 48.09% और
- नगर पालिका निगम कोरबा में 48.43% मतदाता सक्रियता देखने को मिली।
अन्य क्षेत्रों में कटघोरा 67.57%, बांकीमोंगरा 62.77% और नगर पंचायत पाली में 71.38% मतदान प्रतिशत दर्ज हुआ। कुल मिलाकर औसत मतदान प्रतिशत 51.66% रहा।
इस रिपोर्ट से साफ झलकता है कि चुनिंदा क्षेत्रों में मतदाता उत्साह तो देखने को मिला, वहीं कुछ क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता स्पष्ट हो गई है। प्रशासन अगले कदमों पर काम करने के साथ ही मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए नई पहल की योजना बना रहा है।