ASP को नगर पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा ज्ञापन, व्यापारियों ने मांगी सुरक्षा,24 घण्टे पेट्रोलिंग की मांग

Must Read

 

 

कोरबा(आधार स्तंभ) : कोतवाली थाना अंतर्गत मुख्य शहर के दर्री रोड में व्यापारी हेमंत अग्रवाल की कार धनतेरस की रात जला देने के मामले से आक्रोशित व्यवसायियों ने आज सुबह मेन रोड में चक्का जाम कर दिया।

 

 

मौके पर कोतवाली प्रभारी के अलावा एएसपी यूबीएस चौहान, सीएसपी भूषण एक्का आदि ने पहुँचकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। व्यापारियों को एएसपी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है और उसे जिलाबदर भी किया जाएगा। आश्वासन और संतुष्टि के बाद व्यापारी मान गए व चक्का जाम खत्म किया।

इस दौरान दर्री रोड व्यापारी संघ के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल, सचिव धीरज अग्रवाल,कोषाध्यक्ष महेश अग्रवाल सहित अन्य ने दर्री रोड में हो रही गुण्डागर्दी के संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक के नाम का आवेदन पत्र एएसपी यूबीएस चौहान को सौंपा।

ज्ञापन में लेख है कि दर्री रोड कोरबा में आये दिन चंदन व उसके साथियों द्वारा आंतक व कोहराम मचाया जा रहा है। आये दिन उसके द्वारा दुकानदरों के साथ गाली-गलौच व मारपीट, जान से मारने की धमकी देना व हथियार लहराना व हथियार से गाड़ियों की तोड़फोड आगजनी आम बात हो गई है। पुलिस प्रशासन से निवेदन है कि उचित कार्यवाही करें:-

 

दर्री रोड में 24 घंटे पेट्रोलिंग कराया जाना चाहिए।

ओवर ब्रिज के नीचे अतिक्रमित होटल एवं ठेलों को यथाशीघ्र हटाया जाए।

चंदन एवं उनके साथियों को जिलाबदर की कार्यवाही तुरंत कराई जाए।

महिलाओं एवं छात्राओं के साथ छेड़छाड़ व अभद्र व्यवहार किया जाता है, जिस पर रोक लगे।

Latest News

सब्जी व्यापारी ने पुलिसकर्मी का काॅलर पकड़ा सब्जी का रुपए लेन-देन की बात पर किए विवाद, व्यापारी पर FIR दर्ज…

रायगढ़(आधार स्तंभ) : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक पुलिसकर्मी का काॅलर पकड़ने का VIDEO सामने आया है। जिसमें मंडी...

More Articles Like This

- Advertisement -