सेना-पुलिस बोली- 2 ऑपरेशन में 6 आतंकवादियों को ढेर किया:हथियार और गोला-बारूद भी बरामद

Must Read

नई दिल्ली/श्रीनगर।’ जम्मू-कश्मीर में पिछले तीन दिनों में हुए दो एनकाउंटर में छह आतंकवादी ढेर कर दिए गए हैं। सेना-पुलिस ने शुक्रवार को जॉइंट प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि, कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन जारी है।त्राल और शोपियां में 2 एनकाउंटर में आतंकी मारे गए। एक ऑपरेशन ऊंचे पहाड़ी इलाकों में हुआ, एक ऑपरेशन गांव में हुआ। सुरक्षाबलों ने सावधानी से दोनों जगह टेररिस्ट को मारा।

- Advertisement -

सेना ने कहा- सभी सिक्योरिटी फोर्सेस के बीच का कॉर्डिनेशन अच्छा था और ये ऑपरेशन उसका प्रमाण हैं। आने वाले समय में भी ये कॉर्डिनेशन बना रहेगा। जम्मू और कश्मीर से आतंकवाद का सफाया कर देंगे। लोगों का भी धन्यवाद करेंगे कि उनके सहयोग के बिना इस तरह की सफलता मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन थी।

उधर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गुजरात के भुज एयरफोर्स स्टेशन का दौरा किया। जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के लिए 23 मिनट काफी थे। सेना ने पाकिस्तान की सरजमीं पर पल रहे आतंकवाद के अजगर को कुचल दिया। जितनी देर में लोग नाश्ता-पानी करते हैं, उतनी देर में आपने दुश्मनों को निपटा दिया।

Latest News

लॉजिस्टिक्स नीति 2025 : छत्तीसगढ़ बनेगा लॉजिस्टिक हब, निवेशकों को सरकार देगी 140 करोड़ रुपये, व्यापार और आर्थिक विकास को मिलेगी गति

रायपुर: साय कैबिनेट की बैठक में छत्तीसगढ़ लॉजिस्टिक्स नीति 2025 को मंजूरी मिली है. इस नई नीति के तहत राज्य...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -