छत्तीसगढ़ को ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम: PM मोदी ने की परियोजना की शुरुआत

Must Read

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल बिलासपुर आगमन के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड (सीएसपीजीसीएल) की 15,800 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली पहली सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर परियोजना कार्य का शुभारंभ किया। यह परियोजना छत्तीसगढ़ के ऊर्जा क्षेत्र की बड़ी आवश्यकताओं की पूर्ति करेगी। साथ ही छत्तीसगढ़ को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।

बड़ी कामयाबी: 25 लाख की इनामी नक्सली रेणुका एनकाउंटर में ढेर

उल्लेखनीय है कि इस परियोजना के लिए निदेशक मंडल के अनुमोदन के उपरांत 12 फरवरी 2024 को विस्तृत निविदा जारी की गई थी। परियोजना के लिए पर्यावरणीय अनुमति 26 मार्च 2025 को मिली और निदेशक मंडल की अनुमति के पश्चात सार्वजनिक क्षेत्र की ईकाई भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड को 27 मार्च को इसका कार्यादेश जारी किया गया। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार ने 30 मार्च को बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस महत्वपूर्ण परियोजना कार्य का शुभारंभ कराया।

 

Latest News

हथियार लहराकर लोगों को डराया, तीन बदमाश गिरफ्तार…

दुर्ग (आधार स्तंभ) : भिलाई नगर पुलिस ने सोमवार को सार्वजनिक स्थान पर धारदार चाकू लहराकर लोगों को डराने-धमकाने...

More Articles Like This

- Advertisement -