कॉलेज छात्रा के साथ युवकों ने किया मारपीट, दूसरी घटना में एक का माथा फोड़ा

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) : शहर के केएन कॉलेज गेट के सामने एक छात्रा से मारपीट कर दी गई। पीडि़ता कुसमुंडा थाना अंतर्गत कुचैना दादरपारा की रहने वाली है व अग्रसेन कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा है।

14 दिसंबर को शाम 5 बजे वह केएन कॉलेज में पूरक परीक्षा देने के बाद घर जाने के लिए निकली थी। उसे लेने के लिए जीजा आया हुआ था। जीजा के साथ मोटर साइकिल में बैठकर छात्रा कॉलेज गेट से बाहर निकल रही थी कि पुरानी रंजिश को लेकर जान-पहचान के गेवरा बस्ती निवासी भानू प्रताप महतो, कृष्णा कंवर व उसके साथियों ने रास्ता रोक लिया। गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए भानू प्रताप ने छात्रा को थप्पड़ मारा। मारपीट करने पर जीजा ने बीच-बचाव किया। इस दौरान यहां आसपास के लोग एकत्र हो गए तो सभी वहां से भाग निकले। पीडि़ता की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने धारा 294, 323, 34, 341, 506 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

चाबी नहीं दिया तो टांगी से मारा

यह घटना दर्री थाना अंतर्गत ग्राम लाटा बस्ती की है। यहां रहने वाला उमेश साहू ठेकेदारी का काम करता है। 18 दिसंबर को रात करीब 12.30 बजे आग जला कर उमेश साहू, सतीश राव, साहिल अंसारी, अजय खैरवार, रविन्द्र यादव, रज्जब आलम बैठे हुए थे। इस समय रविन्द्र यादव ने रज्जब आलम से बाइक का चाबी मांगा जो देने से मना करने पर रविन्द्र ने रज्जब के साथ गाली-गलौच कर जान से मारने की नियत से अपने हाथ में रखे टांगी से पासा से रज्जब के माथा पर हमला कर दिया। इससे माथा फूट गया। साहिल अंसारी ने बीच-बचाव किया तो उसके साथ भी मारपीट किया। घायल रज्जब को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उमेश साहू की रिपोर्ट पर रविन्द्र यादव के विरूद्ध धारा 506, 294, 323 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है

Latest News

सब्जी व्यापारी ने पुलिसकर्मी का काॅलर पकड़ा सब्जी का रुपए लेन-देन की बात पर किए विवाद, व्यापारी पर FIR दर्ज…

रायगढ़(आधार स्तंभ) : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक पुलिसकर्मी का काॅलर पकड़ने का VIDEO सामने आया है। जिसमें मंडी...

More Articles Like This

- Advertisement -