मोदी की आमसभा में जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, दो भाजपा कार्यकर्ता की मौत

Must Read

बिलासपुर (आधार स्तम्भ)। आज राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आम सभा और आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश भर से भाजपाईयों का रायपुर पहुंचना जारी है। इस कड़ी में अंबिकापुर से भी एक बस में सवार होकर लगभग 40 कार्यकर्ताओं का जत्था रायपुर के लिए रवाना हुआ था। बिलासपुर जिले के बेलतरा मार्ग से गुजरने के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं से भरी बस रास्ते में हाईवा से टकराकर हादसे का शिकार हो गई। हादसे में जहां बस के परखच्चे उड़ गए वहीं भाजपा के दो कार्यकर्ताओं की मौत हो गई है व आधा दर्जन से अधिक कार्यकर्ता घायल हुए हैं। हादसा होते ही सवारों में चीख-पुकार मच गई थी। यह दुर्घटना आज सुबह लगभग 5 बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि चालक को एकाएक झपकी आ गई और सामने मौजूद भारी वाहन से बस जा टकराया। हादसे की जानकारी मिलने उपरांत मौके पर स्थानीय लोगों सहित पुलिसकर्मी पहुंचे और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। अन्य कार्यकर्ताओं को दूसरे वाहन से रायपुर के लिए रवाना करने की जानकारी सामने आई है। समाचार लिखे जाने तक मृतक और घायलों के नाम सामने नहीं आ सके हैं।

Latest News

मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर 30 लाख की ठगी, सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखकर किया था संपर्क

बिलासपुर(आधार स्तंभ) :  अगर आप भी डिजिटल विज्ञापन देखकर कॉलेज एडमिशन की प्लानिंग कर रहे हैं, तो सावधान हो...

More Articles Like This

- Advertisement -