होटल मालिक पर जानलेवा हमला, दीपका थाने में रिपोर्ट दर्ज

Must Read

कोरबा (आधार स्तम्भ)। दीपका थाना अंतर्गत नगर पालिका परिषद दीपका के वार्ड क्रमांक 9 कृष्णा नगर में बीती रात अल्ताफ राजा एवं अन्य 3 लोगो ने होटल मालिक पर रॉड से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित पक्ष ने मारपीट की रिपोर्ट दीपका थाने में दर्ज करा दी है ।
बता दें कि कृष्णा नगर में विजय गुप्ता एक छोटे से होटल का संचालन कर अपने परिवार का गुजर-बसर करता है। बीते 12 जून रात को विजय गुप्ता रात 10 बजे अपनी दुकान बंद कर रहा था उसी दरमियान एक अज्ञात व्यक्ति नशे की हालत में होटल में खाना मांगने आया, खाना खत्म होने की बात वह गुस्सा हो गया और वहां से वह गाली गलौज करते हुए चला गया। थोड़ी देर बाद अल्ताफ राजा और दो अन्य लोगो को लेकर वह होटल में फिर आ गया और होटल मालिक विजय गुप्ता से गाली गलौज कर विवाद करने लगा। उसी समय होटल में रखे एक लोहे के रॉड से उसके सिर पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया जिसे दाहिने हाथ से बचाने पर हाथ में गंभीर चोट आई । जानलेवा हमले में विजय गुप्ता अपने आप को बचाने जोर जोर से चिल्लाने लगा शोर की आवाज सुनकर पार्षद सुशील गुप्ता ,सुरेश सोंधिया,व मोहल्ले के अन्य लोग होटल के पास आ गए , लोगों को आता देख चारों युवक वहां से फरार हो गए।

 

उक्त घटना में होटल मालिक विजय गुप्ता को हाथ में अंगूठे में और जांघ में चोट आई है घटना की रिपोर्ट दीपका थाने में दर्ज करा दी गई है । दीपका पुलिस ने विजय गुप्ता के लिखित शिकायत पर भदिवा के तहत धारा 294, 323 ,506 एवं 34 अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कार्यवाही कर दिया है ।

Latest News

तहसीलदार से मारपीट करने वाले आरोपियों का निकाला गया जुलूस, भेजे गए जेल

कोरबा (आधार स्तंभ) :  कुसमुंडा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में मंगलवार रात तहसीलदारों के साथ हुई मारपीट के...

More Articles Like This

- Advertisement -