प्लांट में चाेरी कर रहा था ठेका कर्मी, सीआईएसएफ ने पकड़ा

Must Read

कोरबा (आधार स्तम्भ). एनटीपीसी प्लांट में रात काे एक ठेका कर्मी काे केबल काटकर चाेरी करते हुए सीआईएसएफ की टीम ने पकड़ लिया। जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है। एनटीपीसी प्लांट में मेसर्स एसआर इलेक्ट्रिक्लस नामक ठेका कंपनी कार्यरत है, जिसमें दिलहरण यादव (44 ) कार्यरत है। शनिवार की रात काे यूनिट 7 में एम्पल्स ट्यूब (काॅपर केबल) चाेरी कर रहा था।

उसी दाैरान सीआईएसएफ की टीम ने उसे पकड़ लिया। उसके पास से 5 मीटर कटा हुआ केबल पकड़ा गया। पूछताछ में उसने एम्पल्स ट्यूब काटना स्वीकार कर लिया। सीआईएसएफ ने पकड़े गए ठेका कर्मी दिलहरण काे दर्री थाना ले जाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

Latest News

नियमों को ताक में रखकर किया गया मानदेय शिक्षक भर्ती, शा. उच्च. मा. विद्यालय बरपाली (जिल्गा) का मामला

कोरबा (आधार स्तंभ) : मानदेय शिक्षक भर्ती में चल रही मनमानी। अपनों को लाभ दिलाने भर्ती नियमों को किया...

More Articles Like This

- Advertisement -