दीपका खदान में हत्या का प्रयास,नाजिर-सालिक व अन्य पर FIR,आधी रात मची रही हड़कम्प, CISF जवानों पर था जान का खतरा

Must Read

 

कोरबा(आधार स्तंभ) :  अज्ञात अपराधी जो सफेद रंग की बोलेरो नम्बर प्लेट CG 12 BM 5447 लगी हुई थी, पर सवार थे के विरुद्ध लोकसेवक की हत्या का प्रयास व सरकारी डयूटी पर तैनात गाड़ियों को क्षतिग्रस्त करने के संबंध में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

घटित घटना के सम्बन्ध में दीपका थाना में लिखित शिकायत कर अवगत कराया गया है कि CISF के सहायक कमाण्डेट पुष्पेन्द्र सक्सेना 11 जनवरी 2026 की रात्रि में दीपका एरिया में नाईट चेकिंग कर रहे थे। 11-12 जनवरी की मध्य रात्रि लगभग 1 बजे प्रधान आरक्षक/जीडी गणेश्वर प्रसाद जिसको एसीबी क्रासिंग पर वॉचर के रुप में तैनात किया गया था, उसने ASI/कार्य शेष नारायण पटेल को मोबाईल पर सूचना दिया कि एक संदिग्ध सफेद बोलेरो एसीबी क्रांसिग से रेलवे साईडिंग की तरफ गई है। इसकी सूचना शेष नारायण पटेल ने सहायक कमांडेंट पुष्पेन्द्र सक्सेना को दी जिसके बाद सहायक कमांडेंट, पुष्पेन्द्र सक्सेना,शेष नारायण पटेल, आरक्षक/जीडी विवेकानंद माझी व प्रधान आरक्षक/ जीडी प्रमोद कुमार के साथ एसीबी रेलवे साईडिंग के पूरे एरिया को चेक किये। इस एरिया में पहले से ही दीपका एरिया के 05 बल सदस्य एम्बुश ड्यूटि पर थे।

वे लोग दौडकर अपने आप को बचाते हुये गाड़ी को रोकने का प्रयास किये तथा सहायक कमांडेंट पुष्पेन्द्र सक्सेना की गाड़ी के ड्राईवर विरेन्द्र कुमार रात्रे ने गाडी संख्या CG 11 BR 1900 से उस बोलेरो को रोकने की कोशिश की परन्तु वो बोलेरो,इस गाड़ी को टक्कर मारते हुये वहां से भागने लगी। बोलेरो का पीछा किया गया। इसी दौरान खबर प्राप्त होने से क्यूआरटी बोलेरो संख्या CG 11 BR 4728 भी एसीबी बैरियर साईड से आई और उस गाड़ी का पीछा करने लगी। सफेद बोलेरो जिसमें अज्ञात अपराधी बैठे हुये थे, उसको स्कार्पियो CG 11 BR 1900क्यूआरटी की बोलेरो ने बैरियर नम्बर जीएन-08 के पास सामने की मेन रोड पर घेर लिया। उसी समय उस सफेद बोलेरो से 04 अपराधी बाहर निकले और लोहे की रॉड से स्कार्पियो के शीशे पर प्रहार किया और ड्राईवर व प्रधान आरक्षक प्रमोद कुमार को रॉड से मारने का प्रयास किया और स्कार्पियो में पुनः बैक करके क्यूआरटी गाड़ी को टक्कर मारी और दीपका मार्केट की तरफ थाना चौक होकर भाग गये। भिड़ंत के दौरान जो दो व्यक्ति रॉड लेकर हमला किया, वे एक -दूसरे को नाजिर व सालिक कहकर बुला रहे थे जो कि कुख्यात डीजल चोर हैं, जिसे प्रमोद कुमार ने सुना। इस दौरान सीआईएसएफ की दोनो गाडी क्षतिग्रस्त हो गई। उक्त रेलवे साईडिंग एरिया को चेक करने पर झाडियों में नाजिर, सालिक एवं उसके साथियों द्वारा एसईसीएल दीपका खदान से चोरी किया 35 लीटर डीजल की भरी हुई 03 केन कुल 105 लीटर डीजल बरामद की गई। दीपका थाना में CISF के निरीक्षक/कार्य के.के. मधुकर की रिपोर्ट पर धारा 3(5), 303(2), 324(2)-BNS के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

Latest News

गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया…

बिलासपुर (आधार स्तंभ) :   जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (GGV) के एक छात्र द्वारा खुद को आग...

More Articles Like This

- Advertisement -