करतला (आधार स्तंभ) : करतला जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कराई नारा में आज दिनांक 15 जनवरी 2026 को जनपद उपाध्यक्ष एवं स्थायी शिक्षा समिति अध्यक्ष मनोज झा द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में विद्यालय की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए। निरीक्षण के दौरान सामने आई लापरवाहियों से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।
सुबह करीब 10:00 बजे जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा के नेतृत्व में एक संयुक्त निरीक्षण दल अचानक विद्यालय परिसर पहुँचा। इस दल में दीपक पटेल (अध्यक्ष, शाला प्रबंधन विकास समिति कराई नारा), पवन सिंह (सरपंच कराई नारा), समय लाल पटेल, शिवचरण साहू प्रमुख रूप से शामिल थे। निरीक्षण दल के विद्यालय पहुँचते ही शिक्षकों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया।
निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि विद्यालय में पदस्थ कई शिक्षक समय पर उपस्थित नहीं थे। मौके पर केवल पांच शिक्षक, एक व्यायाम शिक्षक, एक लिपिक एवं एक प्यून ही उपस्थित मिले। शेष शिक्षक विद्यालय समय में ग़ायब पाए गए, जो नियमों का खुला उल्लंघन है।
निरीक्षण के दौरान जब उपस्थिति पंजी की गहन जाँच की गई, तो उसमें गंभीर अनियमितताएँ उजागर हुईं। कुछ शिक्षकों के चार-चार दिनों तक हस्ताक्षर नहीं किए गए थे, जिससे यह साफ़ हुआ कि विद्यालय में उपस्थिति की निगरानी व्यवस्था पूरी तरह ढीली और लापरवाह है। इस पर जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा ने कड़ी नाराज़गी जाहिर करते हुए उपस्थिति पंजी प्रभारी को सख्त निर्देश दिए कि प्रतिदिन 10:30 बजे तक उपस्थिति पंजी पूर्ण एवं अद्यतन रहनी चाहिए, अन्यथा संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण दल ने विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों से भी विस्तार से चर्चा की। छात्रों ने बताया कि कुछ शिक्षक नियमित रूप से कक्षाओं में नहीं आते, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है और पाठ्यक्रम समय पर पूरा नहीं हो पा रहा है। छात्रों की इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा ने कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा ने मौके पर ही जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा (उपाध्याय) से दूरभाष पर संपर्क कर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने डीईओ से विद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं की तत्काल जांच कराने एवं दोषी शिक्षकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
हालाँकि निरीक्षण के दौरान जो शिक्षक एवं कर्मचारी समय पर उपस्थित पाए गए और अपने दायित्वों का निर्वहन करते मिले, उन्हें जनपद उपाध्यक्ष द्वारा तिलक लगाकर एवं फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारियों को सम्मानित करने से अन्य कर्मचारियों को भी प्रेरणा मिलती है।
निरीक्षण के बाद जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि करतला विकासखंड के सभी शासकीय विद्यालयों में भविष्य में कभी भी औचक निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि विद्यालय समय में अनुपस्थित पाए जाने वाले शिक्षकों एवं लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
इस औचक निरीक्षण और डीईओ कोरबा को की गई शिकायत के बाद क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा तेज हो गई है, वहीं अन्य विद्यालयों में भी संभावित निरीक्षण को लेकर सतर्कता बढ़ गई है।

