सेंट्रल यूनिवर्सिटी में बवाल, अंबेडकर हॉस्टल के छात्र सड़क पर….

Must Read

बिलासपुर(आधार स्तंभ) :  सेंट्रल यूनिवर्सिटी में घटिया खाने को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार रात एक बार फिर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। अंबेडकर छात्रावास के 50 से अधिक छात्रों ने कच्ची सब्जी और बासी रोटी परोसे जाने का आरोप लगाते हुए जोरदार हंगामा किया। हॉस्टल में प्रदर्शन के बाद नाराज छात्र कुलपति बंगले और प्रशासनिक भवन तक पहुंच गए और जमकर नारेबाजी की। कुलपति के बाहर होने की जानकारी मिलने पर छात्रों ने हाय-हाय के नारे लगाए और वार्डन को हटाने की मांग की।

हालात को देखते हुए कोनी पुलिस भी मौके पर पहुंची। छात्रों का कहना है कि लंबे समय से हॉस्टल मेस में बेहद खराब और अस्वच्छ भोजन परोसा जा रहा है। कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। खराब खाने से छात्रों की सेहत, पढ़ाई और दिनचर्या पर सीधा असर पड़ रहा है।प्रदर्शन के दौरान चीफ वार्डन और विश्वविद्यालय के अधिकारी छात्रों से बातचीत करने पहुंचे। प्रशासन ने व्यवस्था में सुधार का आश्वासन दिया, जिसके बाद देर रात छात्र शांत हुए।

गौरतलब है कि एक दिन पहले भी खाने को लेकर विवाद के दौरान मेस प्रभारी द्वारा छात्र को धमकाने का आरोप लगा था, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया।एबीवीपी और एनएसयूआई ने भी आंदोलन का समर्थन करते हुए मेस टेंडर बदलने की मांग की है। छात्रों ने साफ कहा है कि जब तक गुणवत्तापूर्ण और स्वच्छ भोजन की ठोस व्यवस्था नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

Latest News

शासन की जांच टीम आज कोरबा में, आमजन भी रख सकेंगे अपनी बात,नियमितता को लेकर शिकायत व PIL के मध्य जांच महत्वपूर्ण

कोरबा(आधार स्तंभ) :  कोरबा जिले में डीएमएफ की राशि को लेकर अनियमितताओं की लगातार हो रही शिकायतों के बीच...

More Articles Like This

- Advertisement -