वृंदावन से सकुशल मिला गुमशुदा युवक, थाना कोनी पुलिस की सक्रियता से हुआ पता

Must Read

बिलासपुर(आधार स्तंभ) :  थाना कोनी क्षेत्र में दर्ज गुम इंसान क्रमांक 85/2025 के तहत लापता हुए 19 वर्षीय राहुल यादव को पुलिस ने सकुशल दस्तयाब कर लिया है। गुमशुदा राहुल यादव पिता दयाराम यादव, स्थायी निवासी ग्राम अमारु, थाना पेंड्रा, जिला जीपीएम, हाल मुकाम साईं मंदिर के पास बड़ी कोनी, थाना कोनी, जिला बिलासपुर का निवासी है।

थाना कोनी पुलिस द्वारा लगातार की जा रही पतासाजी के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि राहुल यादव उत्तर प्रदेश के वृंदावन क्षेत्र में मौजूद है। इसके पश्चात गोरीगोपाल आश्रम, वृंदावन के पास स्थानीय पुलिस के सहयोग से युवक को खोजा गया। वीडियो कॉल के माध्यम से पहचान की पुष्टि करते हुए गुमशुदा को दस्तयाब किया गया।

सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद राहुल यादव को उसके मामा अखिलेश यादव, निवासी रीवा के सुपुर्द किया गया। युवक के सकुशल मिलने पर परिजनों ने राहत व्यक्त की और थाना कोनी पुलिस के प्रयासों की प्रशंसा की।

Latest News

रात की सड़कों पर दहशत, DJ बजाकर घर लौट रहे युवकों से मारपीट कर डकैतों ने की लूट…

जांजगीर-चांपा (आधार स्तम्भ) :  जिले में इन दिनों डकैतों का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। रात होते ही...

More Articles Like This

- Advertisement -