जांजगीर-चांपा में दिनदहाड़े लूट की वारदात, PNB कर्मचारी से 50 हजार रुपये छीने…

Must Read

जांजगीर-चांपा(आधार स्तंभ) : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से लूट का एक गंभीर मामला सामने आया है। अकलतरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मिनीमाता चौक के पास स्थित एटीएम में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की महिला कर्मचारी से 50 हजार रुपये की लूट की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। आरोपी ने मुंह में गमछा बांधकर वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, महिला कर्मचारी एटीएम में रुपये डालने के लिए पहुंची थी। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे आरोपी ने अचानक हमला किया। आरोपी ने महिला कर्मचारी की आंखों में स्प्रे डाल दिया, जिससे वह घबरा गई और कुछ समझ पाती, उससे पहले ही आरोपी 50 हजार रुपये लूटकर फरार हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने महिला की मदद की और पुलिस को सूचना दी।

बताया जा रहा है कि पूरी घटना एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हालांकि आरोपी ने गमछे से अपना चेहरा ढक रखा था, जिसके चलते उसकी पहचान फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस एटीएम के सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ आसपास लगे कैमरों की भी जांच कर रही है, ताकि आरोपी की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

घटना की सूचना मिलते ही अकलतरा पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना के बाद क्षेत्र में बैंक कर्मचारियों और आम लोगों में दहशत का माहौल है।

 

Latest News

रात की सड़कों पर दहशत, DJ बजाकर घर लौट रहे युवकों से मारपीट कर डकैतों ने की लूट…

जांजगीर-चांपा (आधार स्तम्भ) :  जिले में इन दिनों डकैतों का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। रात होते ही...

More Articles Like This

- Advertisement -