अटल आवास में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 14 लाख रुपये नगद बरामद — आरोपी नहीं बता सका रकम का स्रोत

Must Read

बिलासपुर(आधार स्तंभ) :  जिले के मधुबन अटल आवास क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक के घर से 14 लाख रुपये नगद बरामद किए हैं। कई महीनों से संदिग्ध रूप से बढ़े हुए खर्च की जानकारी मिलने के बाद थाना सिटी कोतवाली, तारबाहर थाना और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की।

पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम विजेन्द्र बैस (38 वर्ष), पिता महेश बैस है, जो मधुबन रोड स्थित श्री कृष्णा गौशाला के पास अटल आवास में रहता है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि विजेन्द्र बैस पिछले कुछ समय से असामान्य रूप से बड़ी रकम खर्च कर रहा है, जिसके आधार पर संयुक्त टीम ने उसके घर पर छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान पुलिस को घर से ₹14,00,000/- नगद बरामद हुए। जब पुलिस ने विजेन्द्र बैस से इस धनराशि के संबंध में दस्तावेज़ और स्पष्टीकरण मांगा, तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।

संदेह के आधार पर पुलिस ने बरामद नकदी को बीएनएसएस की धारा 106 के तहत विधिवत जब्त कर लिया है। अधिकारियों के अनुसार मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और पुलिस जांच जारी है।

पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी रकम कहां से आई और इसका उपयोग कहां होना था। मामले में आगे और खुलासे होने की संभावना है।

Latest News

रात की सड़कों पर दहशत, DJ बजाकर घर लौट रहे युवकों से मारपीट कर डकैतों ने की लूट…

जांजगीर-चांपा (आधार स्तम्भ) :  जिले में इन दिनों डकैतों का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। रात होते ही...

More Articles Like This

- Advertisement -