नवविवाहिता की संदिग्ध मौत,पति ने अस्पताल पहुंचाया एक साल पहले की थी कोर्ट-मैरिज पुलिस जांच में जुटी…

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ) :  कोरबा के सीतामढ़ी मुख्य मार्ग पर एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

मृतक  की पहचान 22 वर्षीय सरस्वती यादव के रूप में हुई है। उसने एक साल पहले सीतामढ़ी निवासी 28 वर्षीय आशीष केवट से लव मैरिज किया था। दोनों आशीष के परिवार के साथ रह रहे थे।

आशीष केवट ने पुलिस को बताया कि वह पेंटर का काम करता है। घटना के समय घर के अन्य सदस्य काम पर गए हुए थे और सरस्वती घर पर अकेली थी। आशीष को जानकारी मिली कि सरस्वती ने घर में लोहे के एंगल से फांसी लगा ली है। वह तुरंत उसे जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आशीष ने यह भी बताया कि शादी के बाद सरस्वती का अपने मायके आना-जाना था। कुछ दिन पहले उसकी अपने भाई से बातचीत हुई थी, जिसमें भाई ने कहा था कि अब शादी हो गई है, इसलिए कोई मतलब नहीं है। आशीष के अनुसार, सरस्वती इस बात से दुखी थी।

कोतवाली थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मृतका के परिजनों को सूचित किया। चूंकि यह मामला नवविवाहिता से जुड़ा था, इसलिए मौके पर तहसीलदार को बुलाया गया। तहसीलदार की मौजूदगी में बयान दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

 

Latest News

अपनी नाकामी को छुपाने पत्रकार को बना दिया मुख्य आरोपी, रायगढ़ पुलिस की भूमिका संदेहास्पद, बाबा सत्यनारायण पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाला मुख्य आरोपी...

कोरबा/रायगढ़ (आधार स्तंभ) : सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रायगढ़ पुलिस ने की गलत कार्यवाही, मुख्य आरोपी को...

More Articles Like This

- Advertisement -