बरपाली (आधार स्तंभ) : क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए प्रभारी मंत्री अरुण साव की अनुशंसा पर शासकीय महाविद्यालय बरपाली की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष पद का दायित्व मनोज झा को सौंपा गया है। मनोज झा वर्तमान में जनपद पंचायत करतला के उपाध्यक्ष के रूप में भी कार्यरत हैं तथा स्थानीय विकास एवं जनहित के मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं।
उनकी नियुक्ति से उम्मीद जताई जा रही है कि महाविद्यालय में शैक्षणिक गुणवत्ता, आधारभूत सुविधाओं के विस्तार तथा छात्रहित योजनाओं को और बढ़ावा मिलेगा। स्थानीय समुदाय, जनप्रतिनिधियों तथा शिक्षकों ने इस निर्णय का स्वागत किया है और इसे क्षेत्र के शैक्षणिक विकास के लिए सकारात्मक कदम बताया है।



