तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से बाल-बाल बचे दो युवक, बड़ा हादसा टला

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) :   कुसमुंडा इमली छप्पर स्थित भुट्टा चौक के पास मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा होने से टल गया। तेज रफ्तार में आ रहे एक भारी वाहन ने दोपहिया वाहन को अपनी चपेट में लेने ही वाला था, लेकिन चालक की सूझबूझ ने दोनों की जान बचा ली। हादसा इतना भयावह हो सकता था कि मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार दोनों युवक एक पल के लिए मौत के मुंह में जाते-जाते बचे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विनोद साहू अपने साथी अनिल मरावी के साथ दोपहिया वाहन से भुट्टा चौक की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहा एक टेलर (CG 10 R 1830) तेज रफ्तार में अचानक गलत दिशा से मुड़ गया। भारी वाहन सीधे बाइक की ओर बढ़ रहा था और टक्कर की स्थिति बेहद गंभीर हो गई थी।

स्थिति को भांपते हुए बाइक चालक विनोद साहू ने तुरंत ब्रेक लेते हुए वाहन को साइड में खींचा। उनकी यह सतर्कता दुर्घटना को टालने में निर्णायक साबित हुई। हालांकि उन्होंने स्वयं को सुरक्षित बचा लिया, लेकिन दोपहिया वाहन टेलर के नीचे फंसकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने भारी वाहन चालक की लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की और अधिकारियों से ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई की मांग की, जो लापरवाहीपूर्ण ड्राइविंग कर सड़क हादसों को दावत देते हैं। पुलिस को भी सूचना दे दी गई है।

Latest News

NH-130 पर गुरसिया के पास पिकअप-ट्रेलर में जबरदस्त भिड़ंत, 80 बोरी चावल बरामद — चालक-हेल्पर फरार

कोरबा(आधार स्तंभ) :  नेशनल हाइवे 130 पर गुरसिया के नजदीक आज गुरुवार सुबह एक पिकअप वाहन ब्रेकडाउन ट्रेलर से...

More Articles Like This

- Advertisement -