तालाब में डूबने से हाथी शावक की मौत

Must Read

रायगढ़ (आधार स्तंभ)  :   रायगढ़ जिले के तमनार वन परिक्षेत्र के गौरमुड़ी गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। लगभग छह माह के हाथी शावक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना से इलाके में वन्यजीव प्रेमियों और ग्रामीणों के बीच दुख का माहौल है।

ग्रामीणों ने सबसे पहले शावक को तालाब में देखा और तुरंत वन विभाग को सूचना दी। टीम मौके पर पहुंची और शावक के शव को बाहर निकाला।

वन अधिकारियों ने बताया कि पिछले 15 दिनों से 34 हाथियों का दल गौरमुड़ी और आसपास के इलाकों में घूम रहा है। इस दल में नर, मादा और कई शावक शामिल हैं। आशंका है कि पानी पीने या खेलते समय शावक तालाब के गहरे हिस्से में फिसलकर गिर गया और बाहर नहीं निकल पाया।

वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Latest News

NH-130 पर गुरसिया के पास पिकअप-ट्रेलर में जबरदस्त भिड़ंत, 80 बोरी चावल बरामद — चालक-हेल्पर फरार

कोरबा(आधार स्तंभ) :  नेशनल हाइवे 130 पर गुरसिया के नजदीक आज गुरुवार सुबह एक पिकअप वाहन ब्रेकडाउन ट्रेलर से...

More Articles Like This

- Advertisement -