ऑपरेशन निश्चय: 172 आरोपी गए जेल, नशीले पदार्थ और हथियार जब्त

Must Read

रायपुर (आधार स्तंभ) :  रायपुर पुलिस ने नशे और असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए रविवार तड़के शहर भर में ‘ऑपरेशन निश्चय’ चलाया। अभियान की शुरुआत सुबह 3 बजे की गई, जिसमें राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में 100 से अधिक पुलिस टीमों ने बीएसयूपी कॉलोनियों, राजीव आवास और झुग्गी बस्तियों में एक साथ दबिश दी।

अवैध शराब पर शिकंजा

अवैध रूप से शराब बेचने वाले 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से 183 पौवा शराब जब्त की।

अवैध हथियार रखने पर कार्रवाई

टीमों ने पांच आरोपियों को अवैध हथियार के साथ पकड़ा। 5 चाकू बरामद किए गए और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

फरार वारंटियों पर कार्रवाई

पुलिस ने फरार आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर 37 स्थाई और गिरफ्तारी वारंटों का तामीलीकरण किया।

शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर भी कार्रवाई

शहर में शांति भंग करने की आशंका वाले 111 व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

अभियान वरिष्ठ नेतृत्व के निर्देश पर संचालित

यह पूरा अभियान पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के निर्देश पर और पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन में चलाया गया। जिला पुलिस ने कहा है कि रायपुर में असामाजिक तत्वों और अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Latest News

अज्ञात लाश मिलने से सनसनी, गुप्तांग काटकर जलाने की आशंका

करतला (आधार स्तंभ) : करतला विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत औराई के पास खेत में एक अज्ञात लाश मिलने...

More Articles Like This

- Advertisement -