PM Kisan 21वीं किस्त: कल इस समय बजेगी मोबाइल की घंटी, खाते में आएंगे 2,000 रुपये!

Must Read

नई दिल्ली(आधार स्तंभ) :  देश के करोड़ों अन्नदाताओं के लिए इंतजार की घड़ियां अब खत्म होने वाली हैं। खेतों में मेहनत करने वाले किसानों की निगाहें लगातार सरकार की ओर टिकी थीं कि आखिर पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त कब जारी होगी। अब इस सस्पेंस से पर्दा उठ गया है। देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किस्त जारी होने से ठीक एक दिन पहले स्थिति पूरी तरह साफ कर दी है। बुधवार का दिन देश के कृषि जगत के लिए बेहद खास होने वाला है। केंद्र सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है कि पात्र किसानों के बैंक खातों में सम्मान निधि की 21वीं किस्त बिना किसी देरी के पहुंचा दी जाए।

घड़ी में जब बजेंगे दोपहर के 1:30, तब मिलेगी खुशखबरी

अक्सर सरकारी योजनाओं के पैसे को लेकर लोगों के मन में समय को लेकर दुविधा रहती है, लेकिन इस बार कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समय को लेकर एकदम स्पष्ट जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया है कि 19 नवंबर 2025, दिन बुधवार को दोपहर ठीक 1:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम-किसान योजना की 21वीं किस्त जारी करेंगे।

सरकार ने इस दिन को केवल एक फंड ट्रांसफर कार्यक्रम तक सीमित नहीं रखा है, बल्कि इसे ‘किसान उत्सव दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला किया है। पीएम मोदी खुद इस मौके पर देश के किसानों को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम इस बात का प्रतीक है कि सरकार की प्राथमिकता में किसान सबसे ऊपर हैं। इस दौरान एक क्लिक के माध्यम से करोड़ों किसानों के खातों में 2-2 हजार रुपये की राशि सीधे ट्रांसफर की जाएगी। बताते चलें कि हिमाचल प्रदेश, बिहार,उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर जैसे आपदा प्रभावित राज्यों के किसानों को यह मदद पहले ही भेजी जा चुकी है, ताकि उन्हें मुश्किल समय में तत्काल सहारा मिल सके।

9 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिलेगा पैसा

बुधवार को जारी होने वाली इस किस्त में 18 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में भेजी जाएगी। यह आर्थिक मदद छोटे और सीमांत किसानों के लिए खाद, बीज और अन्य कृषि इनपुट खरीदने में बड़ी सहायता प्रदान करती है।

पैसा अटक न जाए, इसलिए यह काम है जरूरी

अगर आप चाहते हैं कि कल जारी होने वाली राशि बिना किसी रुकावट के आपके खाते में आ जाए, तो आपका ई-केवाईसी (e-KYC) पूरा होना बेहद जरूरी है। सरकार ने इसे अनिवार्य कर दिया है ताकि सही लाभार्थियों की पहचान हो सके। तकनीक ने इसे इतना आसान बना दिया है कि अब किसान घर बैठे या अपने नजदीकी केंद्र पर जाकर इसे पूरा कर सकते हैं। आप तीन आसान तरीकों से अपना ई-केवाईसी सत्यापन करवा सकते हैं।

OTP आधारित E-KYC: यह सबसे सरल तरीका है जिसे आप मोबाइल से ही कर सकते हैं।

बायोमेट्रिक आधारित E-KYC: नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर अंगूठा लगाकर।

चेहरे से पहचान-आधारित E-KYC: फेस ऑथेंटिकेशन ऐप के जरिए।

लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?

किस्त जारी होने से पहले या बाद में, आप आसानी से चेक कर सकते हैं कि पैसा आपके खाते में आया है या नहीं, या फिर आपका नाम लिस्ट में है या नहीं।

इसकी प्रक्रिया बहुत ही सहज है:

सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां आपको ‘लाभार्थी स्थिति’ (Beneficiary Status) का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करें। अपना आधार नंबर या बैंक खाता संख्या दर्ज करें

इसके बाद ‘डेटा प्राप्त करें’ पर क्लिक करते ही आपके सामने पूरी जानकारी आ जाएगी। यहां आपको यह भी पता चल जाएगा कि आपकी पिछली किस्तें आई थीं या नहीं और वर्तमान भुगतान की स्थिति क्या है। किसानों के लिए यह सलाह है कि वे अपना स्टेटस पहले ही चेक कर लें ताकि यदि कोई दस्तावेज अधूरा हो, तो उसकी जानकारी मिल सके।

 

Latest News

अज्ञात लाश मिलने से सनसनी, गुप्तांग काटकर जलाने की आशंका

करतला (आधार स्तंभ) : करतला विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत औराई के पास खेत में एक अज्ञात लाश मिलने...

More Articles Like This

- Advertisement -