कुलदीप चौहान ,रायगढ़
रायगढ़ (आधार स्तंभ) : छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देश पर घरघोड़ा नवापारा में बाल दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर पी एम श्री शासकीय स्वामी आत्मानंद विद्यालय घरघोड़ा में हुआ, जिसका मार्गदर्शन प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री जितेंद्र जैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ एवं विशेष न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री शहाबुद्दीन कुरैशी तालुका विधिक सेवा समिति घरघोड़ा तथा एडीजे श्री अभिषेक शर्मा जी के तत्वाधान में एवं सचिव श्रीमती अंकिता मुदलियार ने किया। पैरालीगल वालिंटियर बालकृष्ण थाना पूंजीपथरा एवं टीकम सिदार थाना तमनार ने बच्चों को संबोधित किया एवं बाल दिवस के संबंध में जानकारी प्रदान किया गया।विशेष अभियोजन अधिकारी श्रीमती अर्चना मिश्रा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बालक देश का भविष्य और राष्ट्र की धरोहर हैं। उन्होंने बताया कि आज का बालक ही कल का नागरिक बनकर राष्ट्र का निर्माता बनेगा। उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए भारतीय संविधान और कानूनों में दिए गए महत्वपूर्ण अधिकारों की जानकारी दी। साथ ही अपराध के सामाजिक एवं आर्थिक कारणों और उनसे बचाव के उपायों पर भी प्रकाश डाला।
अर्चना मिश्रा जी ने इस बात पर जोर दिया कि बच्चों की सामाजिक, शैक्षिक और आर्थिक उन्नति में ही समाज की समृद्धि निहित है। उन्होंने बताया कि 0 से 6 वर्ष की आयु बच्चों के जीवन के लिए महत्वपूर्ण होती है, जिसमें ज्ञानात्मक एवं मनोवैज्ञानिक भावनाएं मजबूत होती हैं। संविधान के तहत 6 से 14 वर्ष के बच्चों को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार प्राप्त है। अनुच्छेद 23 एवं 24 के प्रावधानों के अनुसार, किसी बालक का शोषण नहीं किया जा सकता और न ही उससे बेगार ली जा सकती है।अधिवक्ता पूनम चौहान ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता बनाए रखने के लिए भी प्रेरित किया। पीएलव्हीयों के द्वारा बताया गया कि आपातकालीन सहायता के लिए नालसा हेल्पलाइन 15100, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 और पुलिस डायल 100 की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की।इस शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों को उनके मौलिक एवं संवैधानिक अधिकारों, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, शिक्षा का अधिकार अधिनियम तथा बाल श्रम निषेध अधिनियम जैसे महत्वपूर्ण कानूनों के प्रति जागरूक करना था। इसके अतिरिक्त, उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से अपने अधिकारों की रक्षा के लिए मदद लेने की प्रक्रिया भी समझाई गई।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार पण्डा,विशेष अभियोजन अधिकारी श्रीमती अर्चना मिश्रा, अधिवक्ता पूनम चौहान, पैरालीगल वालिंटियर बालकृष्ण, टीकम सिदार सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे



