कंपनी वेलफेयर कमेटी सदस्य कालोनी का करेंगे निरीक्षण…

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ)  :    एसईसीएल कंपनी के वेलफेयर कमेटी सदस्य आज गेवरा आ रहे हैं। वे गेवरा कालोनी के अलावा चिकित्सालय व स्कूल का भी निरीक्षण करेंगे। उनके साथ एरिया वेलफेयर कमेटी सदस्य रहेंगे। कार्यक्रम की रूपरेखा कल ही बना ली गई थी। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वेलफेयर समिति हर तीन माह में एरिया का दौरा करते हैं और रिपोर्ट बनाने के बाद कालोनियों में कार्य किए जाते हैं।

आज कंपनी सदस्य प्रीतम पाठक महेंद्र पाल सिंह, राजेश शर्मा सहित अन्य सदस्य गेवरा आ रहे हैं और वे कालोनी का निरीक्षण करते हुए शिकायत स्थल पर भी जा सकते हैं। ऊर्जानगर बी-177 केंद्रीय कर्मशाला वेलफेयर कमेटी सदस्य लखन सिंह के आवास में लगा पाइप लाइन टूटा हुआ है। इसकी शिकायत किए जाने के बद भी अभी तक सुधार कार्य नहीं हुआ है।

एसकेएमएस के एलपी चंद्रा ने बताया कि कोयला कामगार अपनी शिकायत को लगातार दर्ज कराते रहे हैं। कंपनी सेफ्टी सदस्यों के साथ आरके पांडेय, सुनील पटेल, हमराज राव, मणीकांत, एमपी सिंह, सीताराम साहू सहित अन्य सदस्य भी जाएंगे।

Latest News

सेंट्रल यूनिवर्सिटी में बवाल, अंबेडकर हॉस्टल के छात्र सड़क पर….

बिलासपुर(आधार स्तंभ) :  सेंट्रल यूनिवर्सिटी में घटिया खाने को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार...

More Articles Like This

- Advertisement -