होटल में 3 दिन से ठहरा था संदिग्ध युवक, क्राइम ब्रांच ने देशी कट्टा व 20 जिंदा कारतूस बरामद किए

Must Read

कोरबा(आधार स्तंभ) :   जिले की क्राइम ब्रांच ने शहर क्षेत्र के एक होटल में 3 दिन से ठहरे संदिग्ध युवक के कब्जे से देशी कट्टा और करीब 20 जिंदा कारतूस बरामद कर हिरासत में लिया है। आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है।

प्रारम्भिक तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक नगर के पावर हाउस रोड में संचालित एक लॉज के संचालक ने गुरुवार दोपहर पुलिस को सूचना दी थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति उसके लॉज में ठहरा हुआ है। क्राइम ब्रांच ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मौके पहुंचकर एक युवक को हिरासत में लेकर और उसके नाम से आरक्षित कमरे की तलाशी ली तो सामानों के बीच एक देशी कट्टा और 20 से अधिक जिंदा कारतूस बरामद हुए।

    सूत्रों के अनुसार उक्त युवक तीन दिन पहले इस लॉज सह होटल में आकर ठहरा था। फिर वह रूम से चेक आउट किये बगैर कहीं चला गया। एक दिन बाद वह वापस लौटा। इस बीच संचालक को उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगी,तब जागरुकता का परिचय देते हुए पुलिस को अपनी आशंका से अवगत कराया।

हिरासत में लिए गए युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है कि उसका इरादा क्या था। फिलहाल संबंधित व्यक्ति के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है। युवक की विस्तृत जानकारी और मंशा स्पष्ट होने का इंतजार है। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर सकती है।पुलिस की ओर से मामले का खुलासा किए जाने की प्रतीक्षा है।

Latest News

सेंट्रल यूनिवर्सिटी में बवाल, अंबेडकर हॉस्टल के छात्र सड़क पर….

बिलासपुर(आधार स्तंभ) :  सेंट्रल यूनिवर्सिटी में घटिया खाने को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार...

More Articles Like This

- Advertisement -