छाल रेंज से 9 हाथियों का एक और दल पहुंचा नोनदरहा, रौंदी फसल…

Must Read

कोरबा (आधार स्तंभ)  :   वनमंडल कोरबा के करतला रेंज में 9 हाथियों का एक और दल पहुंच गया है। बीती रात छाल रेंज से अचानक पहुंचे हाथियों ने मदवानी गांव में उत्पात मचाते हुए आधा दर्जन ग्रामीणों की फसल को रौंद दिया और नोनदरहा में आकर जंगल में डेरा जमा लिया है। हाथियों के एक और दल आने से करतला रेंज में सक्रिय हाथियों की संख्या बढक़र 37 हो गई है। 28 हाथी पहले से ही यहां मौजूद है और उत्पात मचाकर धान की फसल को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं।

हाथियों के इस दल ने बीती रात सेंद्रीपाली तथा बांधापाली गांव में जमकर उत्पात मचाया और ग्रामीणों के खेतों में लगे धान की फसल को रौंदने के साथ तहस-नहस कर दिया। हाथियों का उत्पात यहां दो दिनों से जारी है जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं। इस बीच कुदमुरा रेंज में भी 13 हाथियों के दल ने दस्तक दे दी है। कुदमुरा रेंज में फसल रौंदने के बाद हाथियों का यह दल पसरखेत रेंज के धौराभाठा गांव पहुंच गया था और रात में खेतों में उत्पात मचाने के बाद वापस कुदमुरा रेंज लौटकर चचिया परिसर में घूम रहा है। हाथियों के इस दल को आज यहां विचरण करते हुए देखा गया।

उधर कटघोरा वनमंडल में 54 की संख्या में हाथी सक्रिय है। हाथियों का यह दल एतमानगर व केंदई रेंज की सीमा पर विचरण कर रहा है। हालांकि हाथियों के इस दल ने तत्काल कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है लेकिन उत्पात मचाए जाने की संभावना को देखते हुए वन अमला सतर्क हो गया है और हाथियों की निगरानी करने के साथ आसपास के गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क करने का काम भी शुरू कर दिया गया है। ग्रामीणों से कहा जा रहा है कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में हाथी विचरण कर रहे हैं अत: जंगल की ओर जाना खतरा हो सकता है सो हाथियों तथा जंगल से दूरी बनाए रखें।

Latest News

कोरबा में अमोनियम नाइट्रेट लदा ट्रक सरकारी परिसर में पूरी रात रहा खड़ा, सुरक्षा नियमों की धज्जियाँ उड़ाईं

  कोरबा (आधार स्तंभ) :  जिला प्रशासन के मुख्यालय में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब यह खुलासा...

More Articles Like This

- Advertisement -