तस्करी का नया तरीका देख पुसिल भी रह गई दंग! ट्रैक्टर के टायरों में मिला 150kg डोडा चूरा…

Must Read

नारायणगढ़ (आधार स्तंभ) : मंदसौर जिले की नारायणगढ़ पुलिस ने नशे के कारोबार पर करारी चोट करते हुए एक अंतर-जिला तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर 150kg अवैध डोडाचूरा बरामद किया है, बाजार में जिसकी कीमत करीब ₹3 लाख बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर ट्रैक्टर के माध्यम से डोडाचूरा की बड़ी खेप दूसरे जिले में ले जाने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की और संदिग्ध ट्रैक्टर को रोका।

तलाशी के दौरान पुलिस भी चौंक गई जब ट्रैक्टर के टायरों के अंदर विशेष तरीके से छिपाकर रखे गए 150 किलो डोडाचूरा मिले। पुलिस ने तत्काल ट्रैक्टर और डोडाचूरा जब्त करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी विनोद मीना ने बताया कि आरोपियों ने तस्करी के लिए बेहद चालाकी से ट्रैक्टर के टायरों को इस्तेमाल किया था ताकि पुलिस की नजर से बचा जा सके। फिलहाल दोनों तस्करों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि तस्करों के अन्य सहयोगियों और नेटवर्क से जुड़े लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस का मानना है कि यह गिरोह राज्य की सीमाओं से जुड़ा एक बड़ा नेटवर्क हो सकता है।

पुलिस अभियान को बड़ी सफलता

नारायणगढ़ थाना पुलिस की इस कार्रवाई को नशे के खिलाफ चल रहे अभियान की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। लगातार बढ़ रहे मादक पदार्थों के मामलों को देखते हुए पुलिस अब सीमा क्षेत्रों में कड़ी निगरानी और पेट्रोलिंग बढ़ाने की तैयारी में है।

 

Latest News

अज्ञात लाश मिलने से सनसनी, गुप्तांग काटकर जलाने की आशंका

करतला (आधार स्तंभ) : करतला विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत औराई के पास खेत में एक अज्ञात लाश मिलने...

More Articles Like This

- Advertisement -