कोयला से लदे ट्रक में लगी भीषण आग कुम्हारी में ड्राइवर से कूदकर बचाई जान, दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

Must Read

दुर्ग(आधार स्तंभ) :  दुर्ग जिले में गुरुवार सुबह करीब 9:55 बजे खारुन नदी पुल पर रायपुर की ओर जा रहे एक ट्रक में अचानक आग लग गई, जिसमें कोयला भरा हुआ था। पुल के ऊपर पहुंचते ही ट्रक धू-धू कर जलने लगा। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

घटना कुम्हारी थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, कोयला से भरा ट्रक (CG-10-BH-9459) दुर्ग से रायपुर की ओर जा रहा था। जैसे ही ट्रक खारुन नदी पुल पर अचानक धुआं उठने लगा। ड्राइवर फौरन उतर गया। देखते ही देखने आग केबिन और ट्राले में फैल गई और धू-धू कर ट्रक और कोयला जलने लगा।

ट्रक से कूदकर भागा ड्राइवर, बाल-बाल बचा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक पुल के बीचोंबीच पहुंचा ही था कि अचानक केबिन के नीचे से धुआं उठने लगा। चालक ने तुरंत ट्रक रोककर नीचे उतरकर जान बचाई। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

दमकल की एक गाड़ी पहुंची मौके पर

घटनास्थल पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। आग लगने का कारण अज्ञात है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट या इंजन में तकनीकी खराबी को संभावित कारण माना जा रहा है। जिला सेनानी और जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही हमारी टीम तत्काल रवाना हुई। फायर कर्मियों ने साहस और सूझबूझ से काम लेते हुए आग को फैलने से रोक लिया।

 

Latest News

रात की सड़कों पर दहशत, DJ बजाकर घर लौट रहे युवकों से मारपीट कर डकैतों ने की लूट…

जांजगीर-चांपा (आधार स्तम्भ) :  जिले में इन दिनों डकैतों का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। रात होते ही...

More Articles Like This

- Advertisement -