कोरबा(आधार स्तंभ) : नगर निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने काऊकेचर वाहन (पशु ट्रॉली) से जनप्रतिनिधियों के कटआउट का परिवहन किए जाने के मामले में दुसरीं बार गलती करने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो उप अभियंता और एक स्वच्छता निरीक्षक को जवाब तलब करने के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
निलंबित अधिकारियों में उप अभियंता अश्वनी दास, उप अभियंता अभय मिंज एवं स्वच्छता निरीक्षक सचीन्द्र थवाईत शामिल हैं। आयुक्त पाण्डेय ने इस कदम से निगम के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों को स्पष्ट संदेश दिया है कि जनप्रतिनिधियों की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसी लापरवाही पर कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।



