धमतरी पुलिस ने लूट की वारदात का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार…

Must Read

धमतरी (आधार स्तंभ) :  थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, कॉलेज बैग और अन्य सामान बरामद किया है। प्रार्थी की शिनाख्ती के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

घटना 31 अक्टूबर की है, जब ग्राम बेलर निवासी कमलकिशोर शाम लगभग पांच बजे अपने घर लौट रहा था। नहर नाका के पास शराब दुकान से शराब लेकर लौटते समय दो अज्ञात व्यक्तियों ने लिफ्ट मांगते हुए उसे रोका। प्रार्थी के रुकने पर दोनों युवक उसके वाहन पर पीछे बैठ गए और गंगाअमली नहर किनारे झाड़ियों के पास रुकवाकर पैसे की मांग करने लगे। पैसे देने से इनकार करने पर दोनों ने मारपीट कर उसके पास से 40 रुपये नकद, एक कॉलेज बैग, मोबाइल फोन (Realme Narzo 50) और उसकी मोटरसाइकिल Hero Deluxe लूटकर फरार हो गए।

घटना की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध क्रमांक 298/2025 धारा 309(6) भा.न्या.सं. के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।

विवेचना के दौरान पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों की पतासाजी की।

दोनों आरोपियों —

राहुल बारले पिता गब्बर बारले (21 वर्ष) और कमलेश खुटेल उर्फ भुरू पिता महेश्वर खुटेल (20 वर्ष), निवासी जालमपुर सतनामी बस्ती, धमतरी — को पुलिस ने अभिरक्षा में लिया।

पूछताछ में दोनों ने एक अन्य साथी के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।

आरोपियों के मेमोरेण्डम पर पुलिस ने लूट का सामान बरामद किया — हीरो डिलक्स मोटरसाइकिल (CG-05-AH-9684) आरोपी राहुल बारले से कॉलेज बैग जिसमें जमीन नापने का टेप, कंपनी के दस्तावेज एवं आईडी कार्ड थे, आरोपी कमलेश खुटेल से जप्त किया गया। सभी वस्तुएँ गवाहों की मौजूदगी में विधिवत कब्जे में ली गईं।

कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रार्थी द्वारा दोनों आरोपियों की पहचान की गई। अपराध प्रमाणित होने पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

यह पूरी कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देशन और थाना प्रभारी सिटी कोतवाली पुलिस टीम के सहयोग से की गई।

धमतरी पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। नागरिकों का सहयोग अपराध नियंत्रण में अहम भूमिका निभाता है।

Latest News

रात की सड़कों पर दहशत, DJ बजाकर घर लौट रहे युवकों से मारपीट कर डकैतों ने की लूट…

जांजगीर-चांपा (आधार स्तम्भ) :  जिले में इन दिनों डकैतों का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। रात होते ही...

More Articles Like This

- Advertisement -