ड्रिंक एंड ड्राइव की चेकिंग से बचने के लिए आरक्षक को टक्कर मारते हुए पलट गई, गंभीर हालत में निजी अस्पताल में किया गया भर्ती

Must Read

रायपुर (आधार स्तंभ) :   राजधानी रायपुर में एक तेज रफ्तार कार चालक ने ट्रैफिक सिपाही को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि ड्रिंक एंड ड्राइव की चेकिंग के दौरान कार चालक ने बैरिकेट समेत ट्रैफिक सिपाही को काफी दूर तक घसीटा और थोड़ी दूर जाकर बीच सड़क पर कार पलट गई।

जानकारी के अनुसार, ड्रिंक एंड ड्राइव की चेकिंग से बचने के लिए कार चालक ने भागते हुए बैरिकेट और ट्रैफिक आरक्षक को टक्कर मारते हुए पलट गई। घटना में कार चालक और उसके साथी को भी चोटे आई है। वहीं ट्रैफिक आरक्षक हेम कुमार पटेल की टांग टूट गई। जिसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

Latest News

तमनार में अवैध शराब पर ताबड़तोड़ कार्रवाई : 6 आरोपियों से 399 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त, तमनार पुलिस-साइबर सेल की संयुक्त टीम ने...

रायगढ़, 16 अक्टूबर (आधार स्तंभ) : पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन एवं डीएसपी साइबर सेल श्री अनिल...

More Articles Like This

- Advertisement -