कांकेर में 50 नक्सलियों का आत्मसमर्पण, मुख्यधारा में लौटे उग्रवादी — बीएसएफ कैंप में किया सरेंडर

Must Read

पखांजूर/कांकेर (आधार स्तंभ)  :  छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता मिली है। कांकेर जिले के कामतेड़ा स्थित बीएसएफ कैंप पखांजूर क्षेत्र में 50 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया है। सभी नक्सलियों ने कामतेड़ा स्थित बीएसएफ कैंप में हथियार डालकर आत्मसमर्पण किया।

सूत्रों के अनुसार, सरेंडर करने वालों में कई हार्डकोर नक्सली सदस्य शामिल हैं जिन पर पहले से गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि कटगांव इलाके में सक्रिय इन नक्सलियों ने सामाजिक जीवन में लौटने की इच्छा जताई थी। प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की पहल पर यह सरेंडर प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई।

सुकमा के बाद अब कांकेर में इस सामूहिक आत्मसमर्पण से यह संकेत मिल रहा है कि बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित क्षेत्र तेजी से नक्सलमुक्त होने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। बीएसएफ कैंप में सरेंडर के बाद सुरक्षा कारणों को देखते हुए प्रशासन ने क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी किया है। कई हार्डकोर नक्सली शामिल, हाई अलर्ट जारी।

सुरक्षा बलों ने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत सहायता देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है ताकि वे समाज में सम्मानजनक जीवन व्यतीत कर सकें।

Latest News

तमनार में अवैध शराब पर ताबड़तोड़ कार्रवाई : 6 आरोपियों से 399 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त, तमनार पुलिस-साइबर सेल की संयुक्त टीम ने...

रायगढ़, 16 अक्टूबर (आधार स्तंभ) : पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन एवं डीएसपी साइबर सेल श्री अनिल...

More Articles Like This

- Advertisement -