छात्राओं की शिक्षा को गति देने की दिशा में अदाणी फाउंडेशन की पहल, सराईटोला और मुड़ागांव की 29 छात्राओं को साइकिल वितरित

Must Read

कुलदीप चौहान रायगढ़

तमनार, रायगढ़  13 अक्तूबर 2025 (आधार स्तंभ) : अदाणी फाउंडेशन, तमनार द्वारा शिक्षा को प्रोत्साहित करने और छात्राओं की शैक्षणिक यात्रा को सुगम बनाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल की गई। तमनार ब्लॉक के स्वामी आत्मानंद विद्यालय, कुंजेमुरा में अध्ययनरत ग्राम पंचायत सराईटोला और मुड़ागांव की 29 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई।

ये छात्राएं प्रतिदिन अपने गांव से विद्यालय तक लगभग 4 से 5 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करती थीं। इस दौरान उन्हें तेज धूप, बारिश, कीचड़ और जंगली रास्तों जैसी कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। समय पर विद्यालय पहुंचना चुनौतीपूर्ण होता था, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित होती थी। अब साइकिल मिलने से ये छात्राएं प्रतिदिन समय पर विद्यालय पहुंच पाएंगी और पढ़ाई के लिए अधिक समय भी निकाल सकेंगी।

छात्राओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अदाणी फाउंडेशन तमनार ने सराईटोला की 12 और मुड़ागांव की 17 छात्राओं को साइकिल प्रदान की। यह पहल उनकी शिक्षा में निरंतरता बनाए रखने और दैनिक चुनौतियों को कम करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।

साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन 24 सितम्बर, बुधवार को अदाणी फाउंडेशन तमनार के ढोलनारा कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सराईटोला के उपसरपंच श्री तुलाराम राठिया, श्री मोहित यादव, श्री जनेराम सार्थी, श्री रूपकिशोर राठिया, श्री गोविंद राठिया, श्रीमती काजमोती यादव, श्रीमती सुमित्रा चौहान, श्री कृष्णा राठिया, श्री कोमल चौहान एवं श्री दिनेश यादव उपस्थित रहे।

स्थानीय समुदाय ने इस पहल की सराहना की और इसे छात्राओं के लिए एक प्रेरणादायक सहयोग बताया।

Latest News

तमनार पुलिस की बड़ी सफलता: छह माह से फरार गांजा तस्कर ओडिशा से गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में जेल भेजा गया

कुलदीप चौहान रायगढ़ रायगढ़, 14 अक्टूबर (आधार स्तंभ) : नारकोटिक्स मामलों में सख्त कार्रवाई की नीति के तहत पुलिस अधीक्षक...

More Articles Like This

- Advertisement -